गोरखपुर, जून 14 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव की युवती गूगल पर ऑनलाइन नौकरी तलाश रही थी। एक नौकरी के बारे में जानकारी होने पर फार्म भर दिया। दूसरे दिन युवती के पास फोन आया कि आपने ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया तो किस्तों में आपको तीन लाख पैंसठ हजार रुपए जमा करना है। इसमें लैपटॉप और अन्य सामग्री दी जाएगी। युवती ने रुपया भर दिया तो उक्त कंपनी ने रुपए हड़प लिए। युवती की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुर्कवलियां टोला एकमा निवासिनी युवती खुशबू पुत्री अविनाश यादव ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं गूगल पर नौकरी के लिए सर्च किया और एक नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया। फिर मेरे मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और फ़ार्म भरने, लैपटाप भेजने तथा ट्रेनिंग ...