नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सिएरा (Tata Sierra) की कीमतों की घोषणा कर दी है। नई सिएरा अपने रेट्रो कनेक्शन, दमदार रोड प्रेजेंस और मॉडर्न फीचर्स की वजह से लॉन्च से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। अब कंपनी ने इसके ज्यादातर वैरिएंट्स की कीमतें भी जारी कर दी हैं, जिससे खरीदारों को एक साफ अंदाजा मिल गया है कि यह SUV कितने की पड़ेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगाटाटा सिएरा (Tata Sierra) की शुरुआती कीमत नई टाटा सिएरा का बेस वैरिएंट (Smart+) की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रखी गई है। कंपनी ने कुल 7 ट्रिम्स पेश किए हैं। इसमें Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ वैरिएंट शामिल हैं। ऊपर के दो ...