चक्रधरपुर, मई 28 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों का आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर की पैनल को ओवरलुक कर बाद के पैनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर कर दिए जाने को लेकर लोको पायलटों में रोष देखा जा रहा है। हालांकि इस बात की शिकायत लोको पायलटों के द्वारा चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया से किए जाने के बाद उन्होंने पैनल में छूटे लोको पायलटों का जल्द स्थानांतरण किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन लगभग डेढ़ माह बीत जाने का बाद भी आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के पैनल में छूटे लोको पायलटों का ट्रांसफर नहीं हुआ है। आज लगभग आधा दर्जन लोको पायलट चक्रधरपुर के डीआरएम से मुलाकात कर इसकी शिकायत करने के लिए आए थे लेकिन डीआरएम के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण वे बेरंग वापस लौट गए। आज चक्रधरपुर डागुआपोशी, जुरुली सहित कई अन्य ल...