आगरा, अगस्त 24 -- एटा से गंजडुंडवारा के गांव गनेशपुर वापस आ रहे 20 वर्षीय युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद उसके शव को गनेशपुर गांव के शमशान घाट में दफनाया गया है। पुलिस के अनुसार गनेशपुर गांव का रहने वाला अबूजर एटा की ओर से देरशाम नौ बजे एटा से गंजडुंडवारा की ओर आ रहा था। जिस समय काली नदी पर बने ऑनघाट पुल के निकट पहुंचा तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने के बाद पुलिया से टकरा गई। परिजन एंबुलेंस में लेकर उसे एटा के हॉस्पीटल पहुंचे तो चिकित्सकों ने अबूजर को मृत घोषित कर दिया। अबूजर की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में करूणक्रंदन शुरू हो गया। रविवार को परिजनों ने उसके शव को गनेशपुर में स्थित शमशान घाट में दफनाया दिया है। ...