मेरठ, मई 27 -- दौराला। बड़कली में दुकान करने वाले एक दुकानदार ने एक ग्राहक को सामान बेचा और 20 रुपये ऑनलाइन अपने बैंक खाते में लिए। ग्राहक ने जैसे ही पैसे खाते में डाले तभी दुकानदार का बैंक खाता सीज कर दिया गया। दुकानदार बैंक पहुंचा तो पता चला कि मुंबई से खाता बंद किया गया है। थाने पहुंचा तो पुलिस ने मुंबई से कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया। थाने पहुंचे बड़कली निवासी अशलूम ने बताया कि वह गांव में अपने घर में परचून की दुकान करता है। एक महीने पहले उसने दुकान पर आए ग्राहक को 20 रुपये का सामान बेचा था। ग्राहक ने भुगतान ऑनलाइन किया था। ग्राहक द्वारा 20 रुपये डालने के बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाता सीज होने का मैसेज आया। इस पर अशलूम बैंक पहुंचा और खाता सीज होने के संबंध में जानकारी ली। बैंक कर्मचारियों ने मुंबई पुलिस द्वारा खाता ब...