भभुआ, जनवरी 22 -- सिविल सर्जन से मिलकर 16 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन, कहा-वापस ले सरकार बोले जिला सचिव, भासा की राज्य इकाई कर रही है राज्य सरकार स्तर से वार्ता भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बायोमैट्रिक, व्हाट्सएप जियो-टैग जैसे माध्यमों से उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान किए जाने के खिलाफ भासा से जुड़े चिकित्सकों ने गुरुवार को विरोध प्रकट किया और भासा के जिला सचिव डॉ. आरके चौधरी के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से मिलकर 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों का कहना था कि उनकी ड्यूटी का समय स्पष्ट निर्धारित नहीं है। ऑनकाल भी ड्यूटी करते हैं। अस्पताल के अलाव अतिरिक्त कार्यभार, मेला ड्यूटी, विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों, कोर्ट में गवाही देने भी उन्हें जाना पड़ता है। ऐसे में बायोमैट्रिक या व्हाट्सएप जियो-टैग के जरिए उपस्थिति दर्ज कर वे...