मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई की ओर से बुधवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर निगम विवाह भवन में संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने की जबकि संचालन जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, डीईओ अक्षय कुमार पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष राजू यादव, जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मो. फारुख, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा एवं जिला महिला प्रभारी गीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन किया। संघ क...