मेरठ, जून 17 -- माध्यमिक शिक्षा में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के मामले में सोमवार को भी तमाम शिक्षक भटकते नजर आए। इस दौरान शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी ने शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। वहीं काफी देर तक तमाम शिक्षक जेडी कार्यालय में ही मायूस बैठे रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। डॉ. उमेश का कहना है कि इस मामले को लेकर लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली गई है क्योंकि स्थानंतरण की नीति में तमाम विसंगितयां हैं, जिनका समाधान जरूरी है, क्योंकि इस तरह से नीति पर काम ठीक से नही हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...