हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने तहसील समेत सभी विभागों में ऑनलाइन साइडों के बार-बार खराब होने की शिकायत मंगलवार को जिलाधिकारी से की। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से कहा कि सरकार डिजीटल इंडिया का वादा करते हुए सभी कार्य ऑनलाइन करवा रही है। उसके बाद भी तहसील समेत अधिकांश विभागों का साइबर सिस्टम खराब रहता है। अधिकांश समय यही जवाब मिलता है सिस्टम काम नहीं कर रहा है। जिससे आय प्रमाण पत्र, स्थाई, 143, हैसियत आदि जैसे काम भी नहीं हो रहे हैं। मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने डीएम से समस्या के निदान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...