बिजनौर, अक्टूबर 2 -- हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगी ओंधा में बुधवार की दोपहर पंचायत घर के प्रांगण में हीमपुर दीपा थाना साइबर क्राइम प्रभारी वरिष्ठ एसआई कर्मवीर सिंह तालान की मौजूदगी में ऑनलाइन साइबर अपराध से कैसे बचा जाए इस उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मौजूद ग्रामीणों को सचेत करते हुए कर्मवीर सिंह तालान ने बताया कि मौजूदा दौर में सबसे अधिक साईबर फ्रॉड मोबाईल द्वारा किया जा रहा है। हम सबको समय-समय पर अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पासवर्ड चेंज करते रहे तथा किसी को भी अपने लगाए हुए पासवर्ड की जानकारी ना दें। किसी व्यक्ति के साथ कोई साइबर क्राइम या फ्रॉड होता है उसकी जानकारी तुरंत 1930 पर जरूर दें। बैठक में कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, महिला कांस्टेबल मुख्य आरक्षी सुमिता, र...