अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़। हाउस टैक्स के बकाएदार कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए गृहकर ऑनलाइन व मैनुअल काउंटर पर जमा कर सकते हैं। नगर निगम की वेबसाइट पर हाउस टैक्स का बिल निकाल सकते है। वहीं पर पेमेंट का विकल्प रहता है, जिस पर डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा नगर निगम सेवाभवन में काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गृहकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर भी गृहकर जमा कर सकते हैं। बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम कुर्की व दुकान सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...