बरेली, जनवरी 23 -- हर माह 21 से 23 तारीख के बीच अध्यापकों को विद्यालय की उपस्थिति करनी होती है ऑनलाइन लॉक बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों का कहना है कि हर माह विद्यालय की उपस्थिति 21 से 23 तारीख के बीच लॉक करनी होती है। अक्सर इन दिनों पोर्टल गड़बड़ हो जाता है, इससे दिक्कत होती है। सैकड़ों विद्यालय ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। अब इन शिक्षकों को वेतन के लिए कम से कम चार पांच माह का इंतजार करना होगा। बेसिक शिक्षा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. केपी सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश पटेल ने बताया कि पोर्टल न चलने के कारण सैकड़ों स्कूल की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। तमाम शिक्षकों पर लोन चल रहे हैं...