अमरोहा, जुलाई 11 -- प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में घर बैठे ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा के बीच जिले के मरीजों को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिले में ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों खर्च के बाद भी सामान्य और गंभीर बीमारियों के मरीजों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। जिले में ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं में कमी के बीच अस्पतालों तक पहुंचने से लाचार मरीज बीमारियों के दर्द से कराह रहे हैं। मरीजों संग उनके तीमारदार भी विभाग की ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें अस्पतालों की दौड़ न लगानी पड़े। कोरोना काल के दौरान शुरू की गई टेलीमेडिसिन की सुविधा शासन की मरीजों को घर बैठे ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की बेहतरीन योजना है। मरीज गांव-गांव खुले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर जाकर सीएचओ के माध्यम से विशेषज्...