नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं से दोस्ती करता था और बाद में उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपी की पहचान मनोज वर्मा के रूप में हुई है। वह लखनऊ निवासी है। उसे पश्चिमी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के अनुसार, 21 सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात शख्स ने फर्जी प्रोफाइल के जरिए व्हाट्सएप और फेसबुक पर उससे दोस्ती की। आरोपी ने पीड़िता का विश्वास जीता और उसके बाद उसे निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए उकसाया। आरोपी के पास जैसे ही महिला की निजी तस्वीरें पहुंची उसने पीड़िता को धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पी...