मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- ग्रामीण डेयरी से ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में ठगा गया। साइबर क्राइम करने वाले ने ग्रामीण से 124599 लाख रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव काटका निवासी मेहरबान पुत्र सत्तार ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि 17 सितंबर 2025 को उसने ने फेसबुक पर लक्ष्मी डेयरी फार्म नाम से बने एक पेज पर एक भैंस का विज्ञापन देखा। उसमें मोबाइल नंबर दिया हुआ था। उसने उक्त नंबर पर संपर्क किया। जिस पर स्वंय को लक्ष्मी धाकड़ पुत्र पोखर लाल धाकड़, निवासी खारदी बावड़ी, खारदी बोरी, जिला चितौड़गढ़ (राजस्थान) बताने वाले व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने भैंस की कीमत 95 हजार रुपये बताई, बातचीत में 90 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ। उसने विश्वास दिलाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं लक्ष्मी डेयरी के नाम से एक बिल की ...