बिजनौर, अगस्त 25 -- कृषि विभाग जिले के किसानों को तोरिया के 5 कुंतल बीज की मिनी किट निशुल्क देगा। सितम्बर में किसान तोरिया की बुवाई करेंगे। निशुल्क मिनी किट लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। कृषि विभाग किसानों को तोरिया लाही का 5 कुंतल बीज निशुल्क देगा। 5 कुंतल बीज मिनी किट के रूप में किसानों को निशुल्क दिया जाएगा। एक मिनी किट में करीब 2 किलो बीज होगा। तोरिया के बीज के लिए किसानों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही किसानों को निश्ुाल्क तोरिया के बीज की मिनी किट उपलब्ध कराई जाएंगी। कृषि विभाग के पास किसानों को देने के लिए 5 कुंतल बीज मौजूद है। किसान मिनी किट लेने के बाद सितम्बर में अपने खेतों में तोरिया की बुवाई करेंगे। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि किसानों को तोरिया के बीज की मिनी किट निशु...