लखनऊ, जनवरी 11 -- संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को कैसरबाग में बैठक आयोजित की। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता चटर्जी ने बताया कि महंगाई, बिजली के बढ़े बिल और मनमाने हाउस टैक्स ने व्यापार की कमर तोड़ दी है। आलम यह है कि पानी का कनेक्शन न होने पर भी बिल भेजा जा रहा है। वहीं ऑनलाइन बाजार के कारण स्थानीय व्यापार लगातार चौपट हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष खुशबू केसरवानी ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के दावे तो कर रही है, लेकिन धरातल पर व्यापारियों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं को संगठन के लेटर पैड के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर तहरी भोज का भी आयोजन हुआ। बैठक में गीता गुप्ता, प्रवीण...