नई दिल्ली, अगस्त 2 -- ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। बी.कॉम (ऑनर्स) सेकंड ईयर के इस छात्र ने मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश में ऑनलाइन धोखाधड़ी में 94000 रुपए गंवा दिए। उसकी लाश बेगमपुर स्थित एसटीपी (जल शोधन संयंत्र) के पास बरामद हुआ था। दिल्ली विश्वविद्यालय के 19 साल के एक छात्र ने मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश में ऑनलाइन धोखाधड़ी में 94000 रुपए गंवाने के बाद रोहिणी इलाके में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महेश राणा नाम का यह छात्र 14 जुलाई को उत्तरी दिल्ली स्थित अपने घर से लापता हो गया था। उसका शव 16 जुलाई को बेगमपुर स्थित एसटीपी के पास मिला था। पुलिस के अनुसार, राणा ने अपनी मां को एक मैसेज भेजकर बताया था कि उसके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई ...