हापुड़, जुलाई 15 -- नगर के माता मोहल्ला निवासी एक कपड़ा व्यापारी ने एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से पनीर टिक्का काठी रोल ऑडर किया था। लेकिन ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म ने एग रोल डिलीवर कर दिया। इसकी शिकायत व्यापारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग से की तो उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवर एप व जिस रेस्तरां से एग रोल भेजा गया है, उस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। नगर के माता मोहल्ला निवासी माधव माहेश्वरी ने सोमवार की रात ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए एक रेस्तरां से डबल पनीर टिक्का रोल ऑडर किया था। उनका आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने पनीर टिक्का रोल के बजाए एग रोल डिलीवर कर दिया। उनका कहना है कि जब पैकिंग खोल कर देखी तो उसमें एग की सुंगध थी। जबकि उसकी बनावट भी पनीर टिक्का रोल से अलग थी। ऐसे में जांच करने पर अंडा शामिल होना पाया गया। उनका आरोप ...