शामली, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नाला निवासी आबिद पुत्र अजमुद्दीन ने दिल्ली-सहारनपुर रोड पर खाटू श्याम होटल के बाहर जूते-चप्पल, लोअर और टी-शर्ट की दुकान लगाई हुई है। बुधवार को चार कार सवार युवकों ने दुकान पर आकर चार जोड़ी जूते, पांच जोड़ी चप्पल, पांच जोड़ी लोअर और टी-शर्ट खरीदे। सामान लेकर तीन युवक कार में बैठ गए, जबकि एक युवक पैसे स्कैनर में डालने के बहाने कार में बैठ गया। जब पीड़ित ने पैसे की राशि पूछी, तो चारों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए। इससे हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। आबिद ने थाने पर तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिल गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...