मेरठ, जनवरी 25 -- नोटों का हार बनाने वाले एक युवक से दो युवकों ने पांच हजार रुपये के नोटों की माला ली। उसके खाते में दोनों युवकों ने 25800 रुपये ट्रांसफर किए। दो दिन बाद बैंक ने दुकानदार के खाते सीज कर दिए। बैंक जाने पर पता चला कि इन खातों से ऑनलाइन ठगी हुई है। युवक ने साइबर ठगों के खिलाफ थाना देहली गेट पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वैली बाजार निवासी अवध बिहारी गुप्ता ने बताया कि वह नोटों की माला बनाकर बेचने का काम करते हैं। 20 अक्टूबर 2025 को उनकी दुकान पर दो युवक आए। उन्होंने 25 हजार रुपये की माला बनवाई। इसके 25,800 रुपया मांगे तो दोनों ने ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। काफी मना करने पर उन्होंने दो खातों में यह रुपया ट्रांसफर कराई। दो दिन बाद उन्हें रुपये की जरूरत हुई तो खाते से रुपया नहीं निकला। इस पर उन्होंने बैंक जाकर जानकारी की तो बताया कि ऑ...