देवरिया, अक्टूबर 1 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक चाय की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट को लेकर मंगलवार को एक ग्राहक और एक दुकानदार के बीच नोक झोक के दौरान विवाद बढ़ गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद के मुख्य मार्ग पर एक चाय पकौड़ी की दुकान पर सोमवार देर शाम ऑनलाइन रुपए लेने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने लाठी और डंडा से मारपीट शुरू कर दी। जिसको देख वहां बैठे अन्य ग्राहक भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों का शान्ति भंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...