गुड़गांव, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन निवेश में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर साउथ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता दिलीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें ऑनलाइन निवेश के माध्यम से उनके पैसे को दोगुना करने का लालच दिया। इन ठगों ने उन्हें निवेश योजनाओं के बारे में बताया और विश्वास दिलाया कि इससे उन्हें बड़ा मुनाफा होगा। दिलीप सिंह ने इन लोगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई में से दस लाख रुपये का निवेश कर दिया। पैसे देने के बाद जब दिलीप सिंह को न तो कोई मुनाफा मिला और न ही उनका मूलधन वापस हुआ, तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने ठगों से संपर्क ...