प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। चतुर्थ वाहिनी पीएसी परिसर में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कासगंज संदीप वर्मा ने साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फ़िशिंग, हैकिंग, डिजिटल पहचान की चोरी और वित्तीय ठगी जैसी वारदातों से सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी झांसे में लेकर आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम करते हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन, ओटीपी, सीवीवी, बैंक विवरण जैसी गोपनीय जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को साझा नहीं करें। अनजान कॉल, लिंक व ईमेल अटैचमेंट से बचने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक समेत पीएसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...