पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट पुलिस ने थाना परिसर में बैठक कर लोगों को जागरूक किया। कोतवाल गंगोलीहाट कैलाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, पीस कमेटी व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कोतवाल जोशी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य पुलिस व जनमानस के बीच संवाद स्थापित करना है। बाद में पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, युवाओं को नशे से दूर रहने, यात्रा करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...