रुडकी, जनवरी 21 -- रुड़की तहसील में पिछले एक माह से ऑनलाइन दाखिल-खारिज की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। बीते माह नई वेबसाइट लॉन्च होने के बाद तकनीकी दिक्कतों के चलते डिजिटल सिग्नेचर अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। इसका सीधा असर जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों पर पड़ रहा है। दाखिल-खारिज ऑनलाइन न होने के कारण खतौनी में भी संपत्ति के नए नाम दर्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...