भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अहमदाबाद में ऑनलाइन ठगी के 13 लाख रुपये से शहर के आभूषण की दुकान में आभूषण खरीदने के मामले में जेल भेजे गए आरोपी अशोक मंडल से 48 घंटे की रिमांड पर पुलिस पूछताछ करेगी। आरोपी के रिमांड की अनुमति कोर्ट से मिल गई है। बुधवार को उसे रिमांड पर लिया जाएगा। अशोक झारखंड के जामताड़ा का रहने वाला है। साइबर अपराधी ने शहर में स्थित आभूषण दुकान सेनको में 30 दिसंबर को शॉपिंग की थी। खरीदार बनकर आए साइबर अपराधी ने दो लाख रुपये नगद दिया था जबकि 11 लाख रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया था। अहमदाबाद पुलिस ने दुकान के खाते को फ्रीज कर दिया था। खाता फ्रीज होने के बाद केस दर्ज कराया गया तो सच्चाई सामने आई। जिस कार से साइबर अपराधी आए थे वह अशोक की थी ऑनलाइन ठगी के पैसे से शहर में आभूषण खरीदने के लिए जामताड़ा के रहने वाले साइबर...