फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के पांच मामलों में कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से एक करोड़ 45 लाख रुपये की ठगी की। टेलीग्राम कार्य के नाम पर महिला से सात लाख रुपये की ठगी फरीदाबाद के सेक्टर 21सी की महिला को टेलीग्राम कार्य के नाम पर ठगा गया। पहले तीन कार्यों के बदले उसे सौ रुपये दिए गए। इसके बाद प्रीपेड कार्यों के लिए कहा गया और महिला ने अलग-अलग चरणों में सात लाख 39 हजार एक सौ चालीस रुपये भेज दिए। बाद में उसे दस लाख रुपये का कार्य और करने को कहा गया, जब उसने मना किया तो उसके पैसे वापस नहीं किए गए। इस मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने रामकिशन निवासी गांव पल्ली, फलौदी राजस्थान और मनीष निवासी गांव चाड़ी, फलौदी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि ...