औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। साइबर थाना औरैया की टीम ने तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पेटीएम के 16, भारत पे के 12 और फोन पे के 75 क्यूआर स्कैनर, तीन मोबाइल फोन, 4 फर्जी सिम कार्ड और 2,29,600 नकद बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा व क्षेत्राधिकारी साइबर के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान में 20 वर्षीय निखलेश पुत्र संजय सिंह ग्राम कैरानी, थाना शिवली, कानपुर देहात और 18 वर्षीय उद्धभ्य उर्फ गगन कश्यप निवासी गंगागंज कालोनी, थाना पनकी, कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे दुकानदारों को फोन-पे बॉक्स ठीक करने और नया क्यूआर कोड बनाने का झांसा देकर बैंकिंग जानकारी ले लेते थे। उसक...