प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज में पीएसी के जवानों और अधिकारियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए चतुर्थ वाहिनी पीएसी परिसर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र मुख्य रूप से मौजूद रहे। कासगंज के पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा ने वहां मौजूद लोगों को साइबर दुनिया के खतरों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आज के दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, हैकिंग और किसी की डिजिटल पहचान चोरी करने जैसी घटनाएं बहुत आम हो गई हैं। साइबर अपराधी बड़ी चालाकी से लोगों को अपनी बातों में फंसाते हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए हर किसी को सतर्क रहना बहुत जरूरी है। ठगी से बचने के उपाय और सावधानियां संदीप वर्मा ने साइबर ठगी से बचने के लिए कुछ बहुत काम की बातें बताईं। उन्ह...