कानपुर, दिसम्बर 26 -- कल्याणपुर, संवाददाता। कल्याणपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर शातिरों ने युवक के साथ करीब 22 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आवास विकास- तीन निवासी रंजीत कुमार शाह के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का आकर्षक ऑफर आया था। संपर्क करने पर उन्हें एक एम.आईईएक्सएसटीएक्स.सीसी नाम के ऑनलाइन ट्रेडिंग ग्रुप से जोड़ दिया गया। जिसमें उन्होंने जब 30 हजार रुपये का निवेश किया, तो ग्रुप की बैलेंसशीट पर लगातार मुनाफा दिखाया जाने लगा। जिसके बाद अधिक निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे विभिन्न फर्मों में निवेश के नाम पर करीब 22 लाख रुपये जमा करा लिए। आरोप है कि इसके बाद जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम निकालने की बात कही, तो शातिर जीएसटी, करंसी कन्वर्जन समेत अन्य शुल्क जमा करन...