बरेली, अक्टूबर 27 -- छात्रों की ऑनलाइन उपस्थित दर्ज करने के आदेश के बाद शिक्षक संगठन विरोध में आ गए हैं। रविवार को सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार की अध्यक्षता में बैठक की। सभी ब्लॉक से आए शिक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं। ऑनलाइन स्टूडेंट अटेंडेंस पर एक स्वर में विरोध करने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके विरोध में बीएसए दफ्तर पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बरेली के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा शिक्षक एकजुट रहे न डरे न झुकें। शिक्षकों को हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी को खूंटे से बांधने की तैयारी है, जबकि पूर्व में हम सभी ने एक स्वर में विरोध किया था, उसका सुखद परिणाम मिला, इसलिए फिर से एकजुटता दिखानी है। शिक्षकों से अपील की गई कि जिस दिन ये धरना-प्रदर्शन हो उस दिन स्कूल की छुट...