मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- ऑनलाइन चालान (ओ ग्रॉस पोर्टल) फेल हो गया है। इससे जिले में जमीन के रजिस्ट्रेशन का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। मुजफ्फरपुर में पांच रजिस्ट्रेशन ऑफिस है, जहां रोजाना औसतन 350 से 400 रजिस्ट्रेशन होता है। इस कारण करीब 2000 जमीन व अन्य दस्तावेजों का निबंधन रुका गया है। इसके अलावा नकल निकलना भी बंद है। क्योंकि, नकल के लिए भी ऑनलाइन चालान कटाना अनिवार्य है। जिले में मुजफ्फरपुर के अलावा पारू, कटरा, मोतीपुर और सकरा में सब रजिस्ट्रार का कार्यालय है, जहां जमीन का निबंधन होता है। बताया गया कि ऑनलाइन गवर्नमेंट रिसिप्ट एकाउंट सिस्टम पोर्टल पर ही चालान कटता है। यह पोर्टल सर्वर लोड के कारण नहीं खुल रहा है। चालान रिसिप्ट के लिए लॉगिन करने के साथ ही पोर्टल डिनाई मोड में चला जा रहा है। इस कारण कोई राजस्व जमा नहीं हो रहा है। बता दे...