नई दिल्ली, अगस्त 22 -- भारत सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग (RMG) पर लगाए गए सख्त प्रतिबंध ने ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है। इस प्रतिबंध के कारण बाजार में घबराहट में बिकवाली हुई, जिससे इस क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर दो दिनों में 14% गिरे, जबकि डेल्टा कॉर्प और ऑनमोबाइल ग्लोबल के शेयरों में भी क्रमशः 2% और 3% की गिरावट देखी गई।छोटे निवेशकों ने पहले ही भांप लिया था खतरा एक दिलचस्प तथ्य यह सामने आया है कि छोटे निवेशक पिछले एक साल से लगातार गेमिंग स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे थे और प्रतिबंध से ठीक पहले ही बाजार से बाहर निकलने में कामयाब रहे। खुदरा निवेशकों (जो Rs.2 लाख तक की इक्विटी रखते हैं) ने नजारा टेक्नोलॉजीज में लगातार चा...