नई दिल्ली, अगस्त 18 -- GST Updates: सरकार जीएसटी व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। sin and demerit goods पर विशेष 40% टैक्स लगाने की तैयारी है। इसमें पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, लग्जरी कारों और ऑनलाइन गेमिंग को शामिल किया जा सकता है। राजस्व विभाग ने इन्हें देश के "सामाजिक मूल्यों" के आधार पर इस श्रेणी में रखा है।कंपनियों में हड़कंप, पहले से है 28% टैक्स का विरोध अगर यह फैसला लागू हुआ, तो फैंटेसी स्पोर्ट्स और रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को भारी झटका लगेगा। पहले ही इन कंपनियों ने 28% जीएसटी पर आपत्ति जताई थी। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सरकार को चिंता है कि यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स पर बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं और गेम के दौरान बिना सहमति पैसे काटे जा रहे हैं।सरकार को मिलेगा फायदा जीएसटी काउंसिल द्वारा 40% दर सुझाए जाने से केंद्र...