कानपुर, दिसम्बर 26 -- कल्याणपुर, संवाददाता। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर शातिरों ने महिला के साथ चार लाख से अधिक की ठगी कर ली। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। कल्याणपुर के आवास विकास नंबर- तीन अंबेडकरपुरम निवासी शिखा पांडेय के मुताबिक बीते तीन मई 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम से संबंधित एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए नंबर से संपर्क करने पर उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। जिसे खोलते ही वह टेलीग्राम एप से जुड़ गई। यहां ऑनलाइन गेमिंग एप पर टास्क पूरे करने के लिए उन्हें यूजर आईडी व उसका पासवर्ड दे दिया गया। शुरुआती टास्क पूरे करने पर शातिरों ने कुछ रुपये देकर उन्हें अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद अधिक निवेश पर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर शातिरों ने ...