वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बच्चों की ऑनलाइन गेमिंग की लत अभिभावकों के खाते खाली कर रही है। साइबर थाना और साइबर सेल में हर माह 10 से 12 शिकायतें आ रही हैं, जिसमें अभिभावक पैसे वापसी की गुहार लेकर पहुंच रहे हैं। बता रहे हैं कि बेटा ऑनलाइन गेम खेलता था, अचानक पैसे कटने शुरू हो गए। फैंटेसी स्पोर्ट्स, रमी सर्किल, पोकरबाजी, ऑनलाइन लूडो, एमपीएल, स्किल्ज गेम्स, स्वैगबक्स, मिस्ट प्ले, इनबॉक्स डॉलर, बेट 365, स्पोर्ट्स बेटिंग, ब्लैकजैक, बैकराट, स्लॉट्स, क्रेप्स, वीडियो पोकर, रॉलेट गेम्स, कैसिनो, रेसिंग जैसे तमाम ऑनलाइन गेम की भरमार है। साइबर सेल प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि इस तरह के गेम में शुरुआत में सामान्य खेल की तरह बच्चे खेलते हैं। जब आदत लगती है, स्कोर बनाने या फिर अगले चरण में प्रवेश के चक्कर में, या फिर ऑनलाइन प्रत...