लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है । जहां ऑनलाइन गेमिंग में 13 लाख रुपये हारने के बाद कक्षा छह के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान यश कुमार के रूप में हुई है। अब इस मामले की तफ्तीश में कई चौकाने वाले राज सामने आए हैं। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि छात्र करीब एक साल से गेम खेल रहा था। गेम खेलने के दौरान वह कई बार दो हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक जीता भी था । जालसाजों ने जब यह भांप लिया कि छात्र को लत लग गई है तो उससे ज्यादा अमाउंट लगवा कर हरवाने लगे। यश के पिता सुरेश कुमार यादव पुताई का काम करते हैं। उन्होंने जमीन बेचकर लगभग 13 लाख रुपये जमा किए थे जिसे यश गेम खेलने में खर्च करने लगा था । छात्र का मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है । डेटा रिकवर होने के बाद और बातें स्पष्ट हो स...