नई दिल्ली, अगस्त 22 -- एक ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि देश के नौजवान, खासकर नई नौकरी करने वाले युवा, ऑनलाइन 'रियल मनी' गेमिंग ऐप्स पर बड़ी रकम दांव पर लगा रहे हैं। फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर, रमी और सट्टेबाजी वाले इन ऐप्स पर युवा हर महीने औसतन दो से आठ हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं। जल्द करोड़पति बनने की उम्मीद में देश के युवा एसआईपी जितनी रकम दांव लगा रहे हैं।निवेश करते तो बन जाते करोड़पति निवेश विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोई 25 साल का युवा गेमिंग पर पैसा उड़ाने की बजाय हर महीने 5,000 रुपये की SIP करे, तो 12% के सालाना रिटर्न के हिसाब से 20 साल में उसके पास 49 लाख रुपये जमा हो सकते हैं।मेट्रो शहरों में खर्च है ज्यादा ऑडिट फर्म PwC इंडिया और फिनटेक कंपनी पर्फिओस की स्टडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में यह ...