नई दिल्ली, जून 13 -- ग्वालियर में ऑनलाइन ठगी होने पर एक महिला इतना घबरा गई कि उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला ने डॉग खरीदने के लिए एक वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट किया था। ठगों ने महिला के वॉट्सएप पर डॉग की तस्वीरों के साथ क्यूआर कोड भेजा। इसे स्कैन करने पर महिला के खाते से 1 लाख 93 हजार रुपए डेबिट हो गए। इसी के बाद वह तनाव में आ गई। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जहर खाने के बाद महिला ने ठगों को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, जिसमें उसने कहा कब से 10-10 मिनट बोल रहे हो, लेकिन पैसे नहीं आए।अब मैंने जहर खा लिया है और मेरे बच्चे थाने जा रहे हैं। अगर आना है तो जल्दी पैसे लेकर आओ। घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित भट्ट वाली पहाड़ी, कृष्णा नगर की है। यहां रहने वाली रीना प्रजापति कुछ दिन से डॉग खरीदना चाह रही थी। इसके लिए वह ऑनलाइन साइट...