बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- साइबर ठगों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10.85 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने पीड़ित से महिला बनकर उसके फेसबुक एकाउंट पर संपर्क किया और ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में गुलावठी के मोहल्ला श्योदत्त निवासी पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीते दिनों उनके फेसबुक अकाउंट पर 'सानिया शर्मा' नाम की आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान युवती ने अपना असली नाम दिव्या बताया और कहा कि वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। आरोपी महिला ने कुलदीप को ऑनलाइन कमाई का लालच दिया। उसने दावा...