मेरठ, दिसम्बर 27 -- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए देसी घी की गुणवत्ता को लेकर लखनऊ स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय में की गई शिकायत के बाद शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ऑनलाइन कंपनी के वेयरहाउस पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई कंपनियों के देसी घी के नमूने जांच के लिए भरे। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि एक उपभोक्ता ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से देसी घी खरीदा था, जिसकी गुणवत्ता उसे संदिग्ध और मिलावटी प्रतीत हुई। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत लखनऊ मुख्यालय में दर्ज कराई थी। अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को टीम ने सिकंदराबाद स्थित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के वेयरहाउस पर औचक निरीक्षण किया और कई देसी घी के सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। वेयरहाउस में खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई कई घंट...