नई दिल्ली, जुलाई 31 -- यामाहा ने हाल ही में भारतीय बाजार में 70 साल का सफर पूरा किया है। इस मौके पर कंपनी अपने पॉपुलर यामाहा रे ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस स्कूटर पर 10,010 रुपए की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 31 अगस्त, 2025 तक वैलिड रहेगा। पहले इस स्कूटर की ऑनरोड प्राइस 101,276 थी, जो इस ऑफर के बाद घटकर 93,065 रुपए हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने स्कूटर की कम बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। यामाहा रे ZR 125 Fi हाइब्रिड अपनी एक्स-शोरूम कीमत पर 7,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध है। इससे दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 79 340 रुपए हो जाती है। इसके अलावा, रे ZX 125 Fi हाइब्रिड पर 10 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है, जिससे कुल लाभ 10,010 र...