देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान नगर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के पास ऑन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान को ऑटो चालक ने जान मारने की धमकी दी है। घटना उस समय की है जब जवान ने मेला क्षेत्र में ऑटो ले जाने से चालक को रोका। पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, लेकिन ऑटो चालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए जबरन अंदर जाने की कोशिश की। पुलिस जवान द्वारा रोके जाने पर ऑटो चालक उत्तेजित हो गया और अपशब्द बोलते हुए जान मारने की धमकी देने लगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए जवान ने तुरंत यातायात थाना प्रभारी को सूचित किया। एएसआई निर्भय कुमार मौके पर पहुंचे और ऑटो जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया ...