लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व नगर अध्यक्ष का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आडियो में जिलाध्यक्ष पूर्व नगर अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं। यह आडियो पुराना बताया जाता है। पूर्व नगर अध्यक्ष ने साइबर थाने में तहरीर देकर आडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मुहल्ला संकटा देवी निवासी पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक पुरी ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व हमारी आडियो, जो करीब चार साल पुरानी है। उसको किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इससे हम लोगों की छवि भी धूमिल हो रही है। दीपक पुरी ने साइबर थाने में तहरीर देकर इस तरह की साजिश रचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...