मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- दीपावली के पर्व पर पुलिस की रिश्वतखोरी का खेल करने का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पटाखा विक्रेता ने चौकी इंचार्ज के सामने रिश्वत देने की बात कही है। वायरल ऑडियो से एक बार फिर से कस्बा चौकी चर्चाओं में आ गई है। शुक्रवार को एसएसपी ने खतौली कोतवाली में तैनात एक दरोगा और दो सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। दरोगा पर हुई कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें पटाखा बेचने वाला विक्रेता चौकी इंचार्ज के सामने रिश्वत देने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो में बताया गया कि जिस दरोगा पर कार्रवाई की गई है उसने दबिश देकर पटाखा विक्रेता को हिरासत में लिया था। दरोगा पटाखा विक्रेता को ढाकन चौक स्थित पुलिस चौकी पर छोड़कर चला गया, वहां पर मौजूद चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों ने जेल भेजने की ध...