अयोध्या, अगस्त 30 -- मवई, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के 51 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यो की चार सदस्यीय टीम सोशल ऑडिट सम्पन्न हुई। शुक्रवार को मवई ब्लॉक में डीडीओ महेंद्र देव पांडेय की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट ब्लॉक सभा के दौरान ऑडिट टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। बैठक में ऑडिट द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट में सोशल ऑडिट के दौरान सभी 51 ग्राम पंचायतों से कुल 368 आपत्तियां आई। इसमें 181 आपत्तियों का निस्तारण ग्रामसभा की बैठक में किया गया और शेष 187 आपत्तियों पर संस्तुति की गई। जिसमें से 185 आपत्तियां वित्तीय विचलन, प्रक्रिया उल्लंघन एवं शिकायत से संबंधित थी। ऑडिट टीम ने दो आपत्ति वित्तीय अनियमितता से संबंधित पकड़ी थी। जिसमें डीडीओ ने 66 हजार 834 रुपया की वसूली कराए जाने का निर्देश दिया गया। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी यदुवेन्...