मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- पंचायत भवन सभागार में रोजगार सेवक और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष-2021-22 मनरेगा तथा मौजूदा ऑडिट अधिभार की समस्या की चर्चा की गई। वक्ताओं ने पुराने साल के अधिभार समाप्त करने की मांग की। कर्मचारियों और प्रधानों से ऑडिट के आरोपों के खिलाफ आवाज बुलंद की। संगठन की ओर से प्रधानों से आग्रह किया गया कि ऑडिट की समस्याओं के निराकरण होने तक मनरेगा एवं ग्राम निधि कार्यों को बाधित रखा जाए। जिससे अधिकारी संगठन की समस्याओं की ओर ध्यान दें। तय हुआ कि संगठन के सदस्य जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्या के निराकरण की अनुरोध करेंगे। जबकि, प्रधान संगठन ने कार्य बहिष्कार तक की बात कही। प्रधानों के संगठन की ओर से यह कहा गया कि पूर्व वित्तीय वर्षों ने किये गये स्पेशल आडिट के परिपालन में साक्ष्य प्रस्तु...