सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- पुपरी। पुपरी-सुरसंड पथ में कदम चौक के पास वाहन जांच के दौरान एसआई रंजीत कुमार ने ऑटो से 250 बोतल नेपाली शराब जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरसंड थाना के मेघपुर निवासी जीवछ चौधरी के पुत्र श्रवण चौधरी के रूप में की गई हैं। पुलिस द्वारा शराब बरामदगी के बाद ऑटो को जब्त कर लिया है। इस सम्बंध में एसआई रंजीत कुमार द्वारा पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें ऑटो चालक सह तस्कर श्रवण चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार सुरसंड की ओर से आ रहे ऑटो का जांच पुलिस द्वारा की गई। ऑटो के पीछे रखा तीन बोरी व झोला में रखें हुए सामान के बारे में पूछने पर चालक ने कोई जबाब नही दिया। इस सम्बंध में गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...