चंदौली, जनवरी 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार को खड़े ऑटो में चालक सीट के पास छोटा बाक्स तोड़कर उचक्कों ने उसमें रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल लेकर चंपत हो गए। थोड़ी देर में पान खाकर अपने वाहन के पास चालक पहुंचा तो बाक्स टूटा देखकर भौंचक रह गया। उसमें पैसा और मोबाइल गायब था। पीड़ित चालक ने इसकी शिकायत सकलडीहा कोतवाली में की है। सकलडीहा कस्बा निवासी रिंकू चौरसिया खुद का ऑटो चलाता है। गुरुवार को वह चंदौली से सवारी छोड़कर वापस घर आ रहा था। भोजापुर के पास रेलवे क्रासिंग के समीप एक लॉन के पास ऑटो खड़ाकर पान खाने चला गया। इसी बीच ट्रेन आने पर रेलवे लाइन बंद हो गया। ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवे क्रासिंग का गेट खुलने पर चालक अपने वाहन के पास पहुंचा। वहां देखा कि उसके सीट के सामने बना बाक्स टूटा हुआ है और उसमें ...